किसान की योजना
FASAL HARIYANA GOV.IN [ Meri Fasal Mera Byora ]
Meri Fasal Mera Byora की शुरुआत Government of Haryana द्वारा किया गया है।इसकी शुरुआत किसानों की सहायता के लिए किया गया है. हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा किसानों को प्राकृतिक आपदा के दौरान होने वाली फसलों की क्षति के मुआवजे , बीज खाद व कृषि उपकरणों पर सब्सिडी, विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों की आर्थिक सहायता और अन्य कई लाभ के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की थी।
Meri Fasal Mera Byora का उद्देश्य यह है कि किसान अपना पंजीकरण कर सकें. ताकि सभी सरकार पता कर सके की किसान के पास कितनी जमीन का पंजीकरण हुआ है। इसमें सभी किसान अपने फसल का पंजीकरण कर सकतें हैं. जिससे उन्हें फसलों की बिक्री पर उचित मूल्य प्राप्त हो।
MERI FASAL MERA BYORA LOGIN.
LOGIN HERE FORM THE BUTTON BELOW FOR DIRECT MERI FASAL MERA BYORA OFFICIAL LOGIN PAGE, MERI FASAL MERA BYORA मेरी फसल मेरा ब्यौरा LOGIN.
Meri Fasal Mera Byora,Meri Fasal Mera Byora login,Meri Fasal Mera Byora registration,Meri Fasal Mera Byora check,
STEPS TO LOGIN INTO MERI FASAL MERA BYORA PORTAL.
- CLICK TO BELOW LINK FOR LOGIN
- CLICK LOGIN BUTTON FOR LOGIN PAGE
- CLICK FOR OFFICIAL WEBSITE BUTTON FOR MERI FASAL MERA BYORA HOME PAGE
- AFTER CLICK YOU WILL BE REDIRECTED TO THE MERI FASAL MERA BYROA HOME PAGE
MAIN OBJECT OF MERI FASAL MERA BYORA HARIYAN.
- इस योजना की मदद से कृषि विभाग को किसानों के द्वारा बोए गए फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
- किसानों को खाद, बीज, और कृषि उपकरणों पर सब्सीडी उपलब्ध कराई जाये।
- सही समय पर किसानों को फसलों की बुवाई, कटाई की जानकारी दी जाये।
- किसानों की फसल को पूर्व निर्धारित समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जाए।
MERI FASAL MERA BYROA INTERNSHIP.
BENEFITS OF MERI FASAL MERA BYORA.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बहुत सरे फायदे है जैसा की आप सभी को एक- एक करके बताया जा रहा है, ताकि आप सभी meri fala mera bura के फायदे काफी बेहतरीन तरीके से जान लें। अगर आप सभी मेरे राज्य यानि [hariyana] हरियाणा में रह रहें है या नहीं भी रह रहें है तब भी आपको पूरे जिंदगी भर काम आने वाला है ।
Meri Fala Mera Bura के फायदे आप निम्न हैं:-
- किसान एक ही जगह अपना पंजीकरण, खेत का ब्यौरा और फसल का पंजीकरण करा सकते हैं।
- इस पोर्टल पर सभी किसानों को प्राकृतिक आपदा आने पर सहायता दी जाएगी, और फसलों के नुकसान होने पर मुआवजा देने में आसानी होगी।
- सहायता राशी सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में पहुँच जाएगी।
- खाद, बीज और कृषि उपकरणों में सब्सिडी मिलेगी।
- कृषि से सम्बंधित सारी जानकारी किसानों तक सही समय पर पहुचाई जायेगी।
- किसान न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर अपनी फसल को बेच पाएंगे।
- इस पोर्टल पर किसानों को सारी सरकारी सेवाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी जो हरियाणा सरकार द्वारा उनके लिए बनाये गए हैं।
- किसानों को मंडी भाव की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
MERI FASAL MERA BYORA HARYANA 2021.
इस वर्ष मेरी फसल मेरा ब्यौरा के रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी से शुरू कर दिए गए हैं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चोटाला ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण किसान भाई जून तक इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इस साल हरियाणा सरकार ने 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं, 8 लाख मीट्रिक टन चना, 17 हजार मीट्रिक टन सूरजमुखी, 11 हजार मीट्रिक टन सरसों खरीदने का लक्ष्य रखा है। जिसकी MSP 1975 गेहूं, 5100 चना, 5885 सूरजमुखी और 4650 चना रखी गयी है।
हरियाणा सरकार 15 अप्रैल 2021 से गेहूं और 26 अप्रैल 2021 से सरसों के फसल की खरीद करने जा रही है. यह प्रक्रिया जून तक चलेगी. और केंद्र सरकार के द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही किसानों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा में आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती है जिसकी सूचि हमने आपके लिए नीचे बना के दी है। ताकि आप सभी को किसे से एव कहीं भी कुछ भी पूछना न पड़े। हम आपकी इस समस्या का संधान करने के लिए आपको एक – एक करके निचे दिया जा रहा है ।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक के पास हरियाणा का मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड ।
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र ।
- पहचान पत्र।
- जमीन के कागजात।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो ।
- मोबाइल नंबर।
- बैंक अकाउंट पासबुक।
- जमीन का मुरब्बा / खसरा नंबर।
अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज हैं तो आप मेरी फसल मेरा ब्यौरा में आवेदन कर सकते हो । YAHI SABHI KAGJAAT THE JO AAPKO IS ME KAAM AATE.
MERI FASAL MERA BYORA REGISTRATION.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा में आवेदन करना बहुत ही आसान है. 2021 में MERI FASAL MERA BYORA Portal पर आवेदन करने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताये गए सभीचरणों को फॉलो कीजिए।
MERI FASAL MERA BYORA REGISTRATION Ka चरण 1 –
सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाइये. यहाँ पर आपको चित्र के अनुरूप इंटरफ़ेस दिखाई देगा। थोडा नीचे आने पर आपको किसान अनुभाग और अधिकारी अनुभाग के दो विकल्प दिखाई देंगे। आपने किसान अनुभाग वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
MERI FASAL MERA BYORA REGISTRATION Ka चरण 2 –
किसान अनुभाग पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुँच जायेंगे जो कि आपको चित्र के अनुरूप दिखाई देगा. यहाँ पर आपको किसान पंजीकरण वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
MERI FASAL MERA BYORA REGISTRATION Ka चरण 3 –
जैसे ही आप किसान पंजीकरण वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको फिर आपका मोबाइल नंबर दर्ज करके Login करने के लिए कहा जाएगा।
अब यहाँ पर ध्यानपूर्वक समझना नहीं तो आप कंफ्यूज हो जायेंगे. देखो यहाँ पर दो प्रकार के किसान होंगे।
- एक तो वे जिन्होंने आज तक कभी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर आवेदन किया ही नहीं है।
- दुसरे वह जो पहले भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में आवेदन कर चुके होंगे, या जिन्होंने पिछले साल भी आवेदन किया होगा।
हम पहले ऐसे किसानों के लिए बताएँगे जिन्होंने आज तक कभी भी पोर्टल पर आवेदन नही किया है।
- यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जो चालू हो।
- जो मोबाइल नंबर आपने दर्ज किया है उसमें एक OTP आएगा।
- आप उस OTP को दर्ज करके OTP सत्यापित वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- अब आपके सामने एक प्रश्न आएगा जिसमें पूछा जायेगा कि क्या आप अपने परिवार की
पहचान पत्र ID जानते हैं। - अगर आप जानते हैं तो हाँ को सेलेक्ट करें और परिवार पहचान पत्र ID डालकर जारी रखें वाले बटन पर क्लिक करें और अगर आप नहीं जानते हैं तो नहीं को सेलेक्ट करें और अपना आधार नंबर डालकर जारी रखें वाले बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमे आपने अपनी जो भी ID ( परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड ) आपने दी उसका सारा डाटा उस नए पेज में दिखाई देगा।
जिन किसान भाइयों ने पहले भी इस पोर्टल में login किया है वे किसान भाई नीचे बताये गए तरीके से login कर सकते हैं।
- वे अपने उस मोबाइल नंबर को दर्ज करें जो नंबर उनका इस पोर्टल में पहले से ही रजिस्टर हुवा है।
- फिर उस नंबर में एक OTP आएगा. आप उस OTP को दर्ज करके OTP सत्यापित वाले बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने जो भी सारी डिटेल आपने पहले दी थी वह सारी वैसी ही आपके
सामने आ जाएगी।
MERI FASAL MERA BYORA REGISTRATION Ka चरण 4 –
इसके बाद आपके सामने जो पेज खुला है उसमें अपने सारी इनफार्मेशन की सही से जांच कर लें। और अंत में चैक बॉक्स में टिक करके जारी रखें वाले बटन पर क्लिक करें।
MERI FASAL MERA BYORA REGISTRATION Ka चरण 5 –
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमें भी आपको कुछ जानकारी भरनी होगी। जोकि आपको बारी- बारी करके समझाया जा रहा है , ताकि आपको एक- एक चीज समझ में आये।
- अगर आपको अपने खेत का मुरब्बा या खसरा नंबर पता है तो उसे भर दें और अगर नहीं है तो जमीन के मालिक के नाम से सर्च करके आप मुरब्बा / खसरा नंबर पता कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपने फसल से जुडी सारी जानकारी भरनी होगी।
- फिर बैंक से जुडी सारी जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद मंडी से जुड़े विवरण आपको देने होंगे।
- यह सारी जानकारी देने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा और इस प्रकार आपका पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पूरा हो जायेगा।
- यह सारी प्रक्रिया के बाद आपको एक पंजीकरण ID और पासवर्ड मिलेगा जिसकी सहायता
से आप इसमें Login कर सकते हैं।
How to Print Registration Form|पंजीकरण फॉर्म को प्रिंट कैसे करें।
पंजीकरण फॉर्म को प्रिंट करने के लिए नीचे बताये गए सभी चरणों को क्रमबद्ध रूप से फॉलो करें ।
- सबसे पहले आप हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर आ जाइये।
- इसके बाद किसान अनुभाग पर क्लिक करें।
- नए पेज में आपको पंजीकरण प्रिंट हरियाणा वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद अगले पेज में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट दर्ज करके प्रिंट के बटन क्लिक करना है।
- अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म की सारी विवरण स्क्रीन में दिखाई देगी. आप इस विवरण को आसानी से प्रिंट कर सकते हो।
FAQ FOR MERI FASAL MERA BYORA.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना क्या है ?
मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी मदद से हरियाणा किसानों की सहायता की जाएगी, और कृषि से सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल की शुरुवात कब की गयी थी ? 5 जुलाई 2019 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना की शुरुवात की थी.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का Helpline Number क्या है ?
Helpline Number – 18001802060.
2021 में मेरी फसल मेरा ब्यौरा में पंजीकरण कैसे करें ?
किसान भाई हरियाणा सरकार की अधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।
2021 में पंजीकरण कब तक किये जायेंगे ?
2021 में किसान भाई जून तक इस योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों को उनकी फसलों का उचित कीमत दिलाना, और किसानों की सहायता करना।

-
महिला के लिए योजना10 months ago
Ladli Behna Awas Yojana कैसे देखें घर बैठे? यहाँ मिलेगी, पूरी जानकारी प्राप्त करें देरी न हो जाये
-
किसान की योजना7 months ago
YSR Rythu Bharosa: Eligibility, Apply, Details, Installment
-
किसान की योजना3 months ago
Latest Update on Meri Fasal Mera Byora
-
किसान की योजना3 months ago
Meri Fasal Mera Byora के लाभ
-
किसान की योजना3 months ago
Meri Fasal Mera Byora for Farmers
-
किसान की योजना3 months ago
मेरी फसल मेरा ब्यौरा के उद्देश्य
-
किसान की योजना3 months ago
Meri Fasal Mera Byora मेरी फसल मेरा ब्यौरा एक विस्तृत जानकारी